दहेज की मांग पूरी न होने पर पति फोन पर कहा तीन तलाक, मामला दर्ज

10/13/2019 12:44:42 PM

यमुनानगर(ब्यूरो): दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने अपनी पत्नी को फोन पर 3 तलाक दे दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।  हमीदा निवासी शहनाज ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 2006 में उत्तर प्रदेश के जिला शामली के गांव कैराना निवासी सगीर से हुआ था। निकाह के समय उसके मायके वालों ने उसे काफी दान दहेज देकर विदा किया था। मगर निकाह में मिले दहेज से उसका पति खुश नहीं था। आरोपी उससे बार-बार पैसों की मांग करता।

महिला ने बताया कि शादी के बाद भी उसके पति के अन्य महिलाओं के साथ संबंध थे। उसने अपने पति को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। शहनाज ने बताया कि वह अपने पति की हरकतों व पैसे लाने को लेकर की जाने वाली प्रताडऩा से तंग आकर वह अपने मायके आ गई।

10 अक्तूबर को उसके पति ने उसके मोबाइल पर फोन किया और उसे फोन पर ही तीन तलाक बोल दिया। उसने घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी व्यक्ति सगीर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Isha