विभाग की लापरवाही के चलते गलियों में खुले चैम्बर दे रहे हादसों को न्यौता

12/12/2019 4:58:29 PM

सरस्वती नगर (गर्ग) : नगर में डल रही सीवरेज लाइन जहां एक ओर विकास का संकेत देती है, वहीं विभाग की लापरवाही के कारण यह लोगों की परेशानी का सबब साबित हो रही है। मुख्य बाजार से सैनी मोहल्ले को जाने वाले चौक में करीब 2 महीने से घरों की निकासी के लिए चैम्बर खुले पड़े थे। पंचायत सदस्य पंकज कुमार ने बताया कि उनकी घर व दुकान के आगे 3 चैम्बर बने हैं जिससे हर रोज बच्चे व बुजुर्ग चोटिल हो रहे हैं।

कहासुनी करने से ठेकेदार के कर्मी वहां 3-4 कवर डाल गए। पहले लोग इन चैम्बर में गिरते थे अब जो कवर डाल गए हैं उनसे ठोकरें लगती हैं। गली का निर्माण विभाग व पंचायत नहीं कर रही है। जो कवर डाले वह भी टूट रहे हैं। इसी तरह सरस्वती धाम को जाने वाली रोड पर चैम्बर के ऊपर जो स्लैब डाली थी वह टूटी पड़ी है। लोगों का कहना है कि इन खुले पड़े चैम्बर से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने मांग की है कि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा खुदी गई इन गलियों को शीघ्र बनाया जाए।

Isha