संगतों को गुरमत समागम के लिए दिया न्यौता

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 12:46 PM (IST)

यमुनानगर(ब्यूरो): जगाधरी हलके के गांव तिहानो, किशनपुरा, लेदा, ऊधमगढ़, भगवानपुर, डूडा में हरप्रीत सिंह ने पहुंचकर संगतों से किला लोहगढ़ साहिब में हो रहे महान गुरमत समागम में पहुंचने का न्यौता दिया। इसी कड़ी में गांव खारवन के हिंदू भाइयों ने प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में एक सभा का आयोजन मंदिर परिसर में करवाया गया। 
 

इस सभा में मुख्य तौर पर हरप्रीत सिंह बत्रा ने शिरकत की जिसमें सभी ङ्क्षहदू भाइओं को सिख पंथ के महान जरनैल बाबा बंदा सिंह बहादुर द्वारा स्थापित सिख राज्य की पहली राजधानी किला लोहगढ़ साहिब के स्थापना दिवस को समॢपत पंथ की सर्वोच्च जत्थेबंदी शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा करवाए जा रहे महान गुरमत समागम 27 मई को हरप्रीत सिंह बत्रा ने सभी हिंदू भाइयों व गांव वासियों को पहुंचने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल एवं शरोमणि गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भाई गोङ्क्षबद सिंह लोंगोवाल व अन्य सर्वोच्च जत्थेबंदियां इस महान गुरमत समागम में शिरकत कर संगतों के दर्शन करेंगे।

 उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर जी किसी एक समाज के गुरु नहीं वे सर्व समाज के गुरु हैं। इस सभा में बाबा कर्मजीत सिंह खारवन, सरपंच मंजीत सिंह सेठी खारवन, गगनदीप सिंह भाटिया, रविंद्र सिंह कपूर, गुरजीत सिंह कंग, रणजीत सिंह,  जगविंद्र सिंह, रवि कक्कड़, ओम प्रकाश मास्टर, विशाल, जसबीर, अमृत सिंह, सनी, प्रिंस सेठी, मुकेश कुमार,मेहर, संतोख सिंह, गगन देओल, शैंपी कक्कड़ एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

static