लॉकडाऊन : दूसरों को नसीहत खुद मियां फजीहत

4/3/2020 4:32:14 PM

यमुनानगर (रंजना) : कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से बचने के लिए जहां प्रधानमंत्री द्वारा पूरे भारत को लॉकडाऊन किया हुआ है, वही यमुनानगर-जगाधरी में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। ट्विन सिटी में सोशल डिस्टैंस की बिल्कुल पालना नहीं की जा रही है क्योंकि सरकारी कार्यालयों में है सोशल डिस्टैंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सरकार ने भले ही 21 दिनों तक का लॉकडाऊन किया है लेकिन उसके बावजूद भी कुछ लोगों का प्रशासन की सख्ती का कोई असर नहीं होता दिख रहा है। सरकारी कार्यालयों में सोशल डिस्टैंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। 

रैडक्रॉस कार्यालय व एस.डी.एम. कार्यालय में लोगों के भीड़ लगी हुई है। इसका कारण यही है कि पुलिस प्रशासन आन रोड पर तो सख्ती कर रहा है लेकिन सरकारी कार्यालयों की ओर पुलिस का भी कोई ध्यान नहीं है। यही नहींं गली मोहल्लों में भी पुलिस द्वारा राऊंडअप न होने के कारण लोग गलियों मोहल्लों में इकट्ठा हो कर सोशल डिस्टैंसिंग का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। इस तरह से सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जहां एक तरफ पुलिस लोगों को 1 मीटर की डिस्टैंस बनाने का पाठ पढ़ा रही है, वहीं सरकारी कार्यालयों में इसकी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

Isha