आंदोलन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आईंं

3/2/2016 1:21:27 PM

रादौर,(कुलदीप सैनी) : जाट आरक्षण के दौरान उपद्रवियों द्वारा किए गए भारी नुक्सान को लेकर अब सरकार के साथ—साथ सामाजिक संस्थाएं भी प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ रही है। रादौर में आज विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने आंदोलन में हुए आम लोगों के नुक्सान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि भेजने का फैसला लिया है। आज सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने संबंधी सीएम के नाम के ज्ञापन भी तहसीलदार को सौंपा।  

जाट आरक्षण आंदोलन में हरियाणा में हुए बवाल के बाद अब स्थिति धीरे- धीरे सामान्य होने लगी है। हरियाणा में पहले की भांति आपसी भाईचारा बना रहे इसके लिए सरकार के साथ साथ समाजिक संस्थाए भी आपसी सद्भावना बनाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। आज सभी समाजिक संस्थाओ ने ये निर्णय लिया की समाज के सभी वर्गों से चंदा इकठ्ठा कर पीड़ितों की मदद की जाएगी। 

इसके अलावा सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने संबंधी सीएम के नाम के ज्ञापन भी तहसीलदार को सौंपा।