किसानों के लिए चलाई जा रही है अनेक कल्याणकारी योजनाएं : डी.सी.

5/17/2018 10:35:06 AM

यमुनानगर(ब्यूरो): उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने बताया कि किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने बताया कि कृषि को आधुनिक तरीके से फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कृषि मशीनीकरण योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग सैंटर पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। अनुदान प्राप्त करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की बैवसाइट पर अनुदान एवं यंत्रों की जानकारी दी गई है और इच्छुक किसान इस बैवसाइट पर आवेदन कर  सकते हैं।

 कस्टम हायरिंग पर भी विभिन्न यंत्र लेजर लैवलर, हैप्पी सीडर, डी.एस.आर. व जीरो टिल सीड ड्रिल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।  कृषि यंत्र जैसे कि पोटैटो डिगर, पोटैटो प्लांटर, पैडी थ्रैसर, मेज थै्रसर व मल्टी क्रोप प्लांटर भी किसानों को प्रदर्शन प्लांट आयोजित करने हेतु पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जाते हैं। 

Deepak Paul