मैराथन धावक को मिली अस्पताल से छुट्टी

7/18/2018 11:12:40 AM

यमुनानगर(त्यागी): जिले का मैराथन धावक जोकि एशियन गेम क्वालीफाई के लिए मॉरिशस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैराथन दौड़ के दौरान बेहोश हो गया था को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अनिल के दोस्त व बाल कुंज छछरौली के इंचार्ज राजेन्द्र बहल ने बताया कि मंगलवार को धावक अनिल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अनिल के पास वहां पैसे नहीं हैं जिसकी वजह से उन्हें यहां से 30 हजार रुपए अस्पताल के खर्च के नाम के उनके बैंक अकाऊंट में डालने होंगे। उनका कहना था कि बुधवार रात को मॉरिशस से भारत आने वाली फ्लाइट में उनका टिकट कन्फर्म हो गया है।

यदि उनकी सेहत ठीक रही तो वे कल रात को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे और उसके बाद अपने घर यमुनानगर पहुंचेंगे। गौरतलब है कि 15 जुलाई को मॉरिशस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैराथन दौड़ में भाग लेते हुए धावक अनिल कुमार शूगर लैवल व रक्तचाप कम होने के कारण बेहोश हो गए थे जिन्हें स्थानीय लोगों ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। 2 दिन अस्पताल में रहने के बाद आज उनकी छुट्टी हो गई। यदि वे इस प्रतियोगिता में विजय रहते तो उनके लिए एशियन गेम में जाना निश्चित हो जाता। 

Deepak Paul