लोकसभा चुनावों के मद्देनजर शहर में निकाला फ्लैग मार्च

3/21/2019 10:52:24 AM

यमुनानगर (ब्यूरो): होली व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस ने बी.एस.एफ. के साथ फ्लैग मार्च निकाला। सबसे पहले जगाधरी शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसकी अध्यक्षता डी.एस.पी. जगाधरी सुधीर तनेजा ने की। उनके साथ सिटी एस.एच.ओ. जगाधरी राकेश राणा, बूडिय़ा गेट चौकी इंचार्ज राजपाल व हुडा चौकी इंचार्ज जगमाल मौजूद रहे। इसके बाद शहर यमुनानगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसकी अध्यक्षता डी.एस.पी. मुख्यालय सुभाष चंद ने की। 

उन्होंने कहा कि मतदाता निर्भीकता से मतदान करें। अफवाहों में ध्यान न देने, निष्पक्ष और निर्भीकता से मतदान तथा अफवाह फैलाने वालों की शिकायत तुरंत पुलिस से करने की अपील की गई।सिटी एस.एच.ओ. रतन यादव, एस.आई. प्रमोद वालिया, एस.आई. सुरेश कुमार व अमरीक सिंह ने बी.एस.एफ. के साथ लालद्वारा, तेजली रोड, चिट्टा मंदिर रोड, आजाद नगर, खालसा कालेज रोड, चुना भट्टी से होते हुए स्टेशन चौक तक फ्लैग मार्च निकाला। इसके बाद संयुक्त टीम हमीदा पहुंची।

इसके बाद हाईवे होते हुए कमानी चौक से फर्कपुर थाना के विभिन्न इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मार्च में फर्कपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान, चौकी इंचार्ज मेहर लाल मौजूद रहे। वहीं, डी.एस.पी. मुख्यालय ने बताया कि गुरुवार को होली के मौके पर भी ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि ये सारे कार्यक्रम चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर किए जा रहे हैं। इस मौके पर बी.एस.एफ. की ओर से एस.आई. श्योराम व ए.एस.आई. देवेंद्र सिंह टीम सहित मौके पर मौजूद रहे। 

Deepak Paul