फेमिना मिस इंडिया की फर्स्ट रनरअप मीनाक्षी चौधरी ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात(VIDEO)
punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 10:32 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश की बेटियां आज हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं और अपने परिवार व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। एफ.बी.बी. कलर्स फेमिना मिस इंडिया-2018 की फर्स्ट रनरअप मीनाक्षी चौधरी ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
पंचकूला की रहने वाली मीनाक्षी चौधरी मुम्बई में आयोजित मिस इंडिया-2018 में फर्स्ट रनरअप के रूप में चुनी गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों के आगे बढऩे में जो भी बाधा आएगी सरकार की ओर से उन्हें दूर करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।