नितिन गडकरी ने की सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 12:09 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर हरियाणा की लम्बित सड़क परियोजनाओं पर शीघ्रता से काम करवाने तथा उन्हें आम लोगों के हित में समर्पित करने की मांग रखी। सांसद दीपेंद्र ने जेवड़ा, सोनीपत, खरखौदा, सांपला, झज्जर, दादरी, बाढड़ा, लोहारु एन.एच.-334बी और सोनीपत-गोहाना-जींद एन.एच.-352ए राष्ट्रीय राजमार्ग पर तुरंत काम चालू करने की मांग रखी। सांसद ने रोहतक से जींद और पंजाब बॉर्डर के राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच.-71 पर भी ठप्प पड़े काम को तेज गति से पूरा करने की मांग रखी। 

वहीं, उन्होंने केंद्रीय मंत्री को विभिन्न राजमार्गों पर अंडरपासों की सूची सौंपी, जिन अंडरपासों की मांग रखी गई उनमें एन.एच.-10 पर बालौर मोड़, रोहद चौक और बहादुरगढ़, बादली, गुडग़ांव रोड, एन.एच.-71 के सिलानी चौक, दुजाना चौक, खलीलपुर मांधिया कलां रोड और रामगढ़ मीरपुर यूनिवॢसटी चौक और एन.एच.-65 पर झुम्पा खुर्द आदि प्रमुख हैं। गडकरी ने सांसद को आश्वासन दिया कि जल्द जमीनी स्तर पर कार्रवाई होते हुए दिखेगी। केंद्रीय मंत्री ने अंडरपासों का परीक्षण करवाने की भी बात कही। मंत्री के आश्वासन के बाद दीपेंद्र ने उनका आभार व्यक्त किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

static