ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बेचने या खरीदने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

7/12/2018 1:17:07 PM

यमुनानगर: जिला में यदि कोई दुकानदार आक्सीटोसीन का इंजैक्शन बेचता हुआ पाया गया या कोई पशुपालक अपने दुधारू पशुओं को यह इंजैक्शन लगाता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने बताया कि आक्सीटोसीन का इंजैक्शन बेचना या दुधारू पशुओं को यह इंजैक्शन लगाना सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि गर्मियों के मौसम में दुधारू पशु प्राय: कम मात्रा में दूध देते हैं और पशुपालक दूध उतारने के लिए इस प्रतिबंधित आक्सीटोसीन इंजैक्शन  का प्रयोग करते हैं।

जिससे पशुओं तथा मानव स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।  उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों को आगाह किया है कि वे इस प्रतिबंधित आक्सीटोसीन के इंजैक्शन को न रखे व न ही किसी पशुपालक को बेचें। इसके साथ ही उन्होंने पशुपालकों को भी चेतावनी दी है कि वे अपने पशुओं को दूध उतारने के लिए आक्सीटोसीन का इंजैक्शन न लगाए। यदि कोई ऐसा करेगा तो उसके विरुद्ध कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

Rakhi Yadav