पटवारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 01:36 PM (IST)

यमुनानगर(ब्यूरो): प्रदेश के सभी पटवारी स्थानीय पटवारी एवं प्रधान अभिषेक के नेतृत्व में राजस्व मंत्री से मिले। प्रधान ने बताया कि मांग रखी गई है कि ग्रेड पे को बढ़ाया जाए। कम से कम शैक्षणिक योग्यता वाले कर्मचारियों की पेय उनसे ज्यादा न हो। 

एम.पी.एच.डब्ल्यू., जे.ई. व जे.बी.टी. को पटवारी से ज्यादा वेतन मिलता है, जबकि इनकी शैक्षणिक योग्यता पटवारी से कम है। प्रधान ने कहा कि पटवारी 10 से लेकर गै्रजुएट हैं। ऐसे में उनकी शैक्षणिक योग्यता को देखते हुए सरकार गौर करे। प्रधान ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को पूरा न किया गया तो हड़ताल का बिगुल बजा दिया जाएगा। मौके पर चरणजीत सिंह, कपिल देव, चेला राम, विशाल दहिया, जितेन्द्र, सुभाष, संजीत, सुमित, संदीप व सुनील मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static