बिजली बिलों पर सबसिडी न दिए जाने से लोगों ने जताया रोष

9/24/2019 2:37:30 PM

रादौर (मलिक): घरों के बिजली के बिलों पर सबसिडी न मिलने से खफा नाचरौन गांव के लोगों ने रोष व्यक्त किया और कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी विद्युत निगम बिजली के रेट कम नहीं कर रहा है। बिजली के बिल ज्यादा भेजे जाने से उपभोक्ताओं में काफी रोष है।

नाचरौन गांव के रामचंद्र, घनश्याम, रामपाल, परमजीत कौर, सकिला खान, शशि, नरेश, राविया ने कहा कि गांव नाचरौन 1 अक्तूबर 2018 से जगमग योजना में शामिल है। एक ओर तो मुख्यमंत्री ने बिजली के आधे रेट करने की घोषणा कर रखी है, वहीं दूसरी ओर गांव नाचरौन के उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों पर सबसिडी नहीं दी जा रही है और भेजे गए बिजली के बिल ज्यादा हैं।

बिजली के बिलों के रेट आधे करने तथा सबसिडी दिए जाने की मांग को लेकर अनेक बार विद्युत निगम के अधिकारियों को मिल चुके हैं लेकिन आज तक बिजली के बिल कम नहीं किए जा रहे हैं।इस बारे में विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता जगीर सिंह ने बताया कि बिजली के बिलों को देखने के बाद ही पता चलेगा कि पूरा मामला क्या है। बिजली बिलों में दिक्कतें होने के मामले में लोग कार्यालय में आकर मिल सकते हैं। 

Isha