पैट्रोल-डीजल लाया जाए जी.एस.टी. के दायरे में : सुरजेवाला

1/15/2018 4:40:16 PM

चंडीगढ़ (ब्यूरो): कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने देश व प्रदेश की भाजपा सरकारों से पैट्रोल-डीजल पर टैक्सों का भार कम करके उसे जी.एस.टी. के दायरे में लाने की मांग की है। सुरजेवाला ने पैट्रोल व डीजल की आसमान छूती कीमतों के लिए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। 

उन्होंने कहा कि  यू.पी.ए. सरकार के कार्यकाल के मुकाबले कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतें आधी हो जाने के बावजूद भी देश व प्रदेश की जनता पैट्रोल व डीजल की ज्यादा कीमतें देने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 3.5 सालों में केंद्रीय एक्साइज शुल्क में 11 बार बढ़ौतरी करके पैट्रोल पर 133.47 प्रतिशत तथा डीजल पर 400.86 प्रतिशत की बढ़ौतरी कर दी है। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने पैट्रोल पर वैट 21 प्रतिशत से बढ़ाकर 26.25 प्रतिशत और डीजल पर 9.24 प्रतिशत से बढ़ाकर 17.22 प्रतिशत कर दिया है। वर्ष 2013-14 में प्रदेश को डीजल/पैट्रोल पर वैट से 4591 करोड़ रुपए आय हुई थी, जिसे वर्तमान भाजपा सरकार ने जनता पर भारी टैक्सभार लादते हुए 2016-17 में 7000 करोड़ रुपए कर दिया है।