फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर लड़ा था सरपंची का चुनाव, मामला दर्ज

10/14/2017 1:51:58 PM

जगाधरी (पंकेस): छप्पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर वर्तमान महिला सरपंच के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ओमप्रकाश ने बताया कि गोलनी निवासी ऊषा रानी ने सरपंची के चुनाव में अपना जो नामांकन पत्र भरा था उसमें उसने अन्य जरूरी कागजातों के साथ-साथ मिडल क्लास का सर्टीफिकेट भी संलग्न किया था। बाद में ऊषा रानी चुनाव में विजयी हो गई और गोलनी की सरपंच बन गई।

ओम प्रकाश ने दी शिकायत में बताया कि ऊषा रानी ने चुनाव अधिकारियों को अपना मिडल स्टैंडर्ड का सर्टीफिकेट दिया था, जांच करने पर वह नकली पाया गया जिसके चलते वह अब सरपंच के पद पर नहीं रह सकती परंतु सरकारी अधिकारियों ने उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। परेशान होकर ओमप्रकाश ने इसकी शिकायत सी.एम. विंडो व अन्य विभागों को भी दी परंतु किसी ने भी ऊषा रानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। ओमप्रकाश ने इस बारे न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने ओमप्रकाश की शिकायत पर ऊषा रानी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।