विकास रैली को लेकर उड़ी नियमों की धज्जियां,हो रहा है स्कूली बसों का इस्तेमाल

5/26/2016 5:36:53 PM

यमुनानगर(सुमित):मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार विकास पर्व रैलियां कर रही है।  सबसे पहली रैली यू.पी. के सहारनपुर में होने जा रही है।

खुद पी.एम. मोदी मंच से लोगों को संबोधित करने जा रहे है, लिहाजा लोगों की भीड़ पड़ोसी राज्यों से भी लाई जा रही है। वहीं विकास पर्व रैली में भीड़ जुटाने के लिए ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। हरियाणा से लोगों  को लाद-लादकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ले जाया जा रहा है।

हजारों बसों में से किसी के पास भी उत्तर प्रदेश का परमिट ही नहीं है। बस ड्राईवरों का आरोप है कि आर.टी.ए. जबरदस्ती उनकी गाड़ियां पकड़कर रैली में भेज रहे हैं। जब ड्राईवरों से पूछा गया कि क्या उन्हें बिना परमिट दूसरी राज्य में जाने से डर नहीं लगता तो उनका कहना था “मोदी जिंदाबाद”।  स्कूली बसें एक राज्य से दूसरे राज्य में सवारियां ढोहती देखी गई ।