न.नि. टीम ने छापेमारी कर जब्त की 5 किवंट्ल पॉलीथिन

6/26/2019 1:33:56 PM

यमुनानगर (ब्यूरो): ट्विनसिटी को पालीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर निगम का अभियान जारी है। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

इस दौरान दुकानदारों से करीब 5 किं्वटल पालीथिन जब्त किया गया। निगम की इस कार्रवाई से घबराए कुछ दुकानदारों ने करीब 15 किलो पालीथिन सरैंडर की गई। सी.एस.आई. अनिल नैन का कहना है कि अब यदि कोई दुकानदार अवैध रूप से पालीथिन बेचता मिला तो उस पर 25 हजार रुपए तक जुर्माना किया जाएगा व उसकी दुकान को भी सील किया जा सकता है। 

इन स्थानों पर की छापेमारी 
नगर निगम सी.एस.आई. अनिल नैन ने बताया कि पालीथिन के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत मंगलवार को रेलवे रोड, न्यू मार्कीट, जगाधरी व यमुनानगर सब्जीमंडी, रेलवे स्टेशन, फव्वारा चौक, जगाधरी में पत्थरों वाला बाजार, बर्तन मार्कीट आदि स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान एस.आई. अमित व प्रदीप की टीमों ने दुकानदारों पर कार्रवाई की। टीम ने यहां से करीब 250 किलो पालीथिन जब्त की। 

Isha