श्री गुरु ग्रंथ साहिब की निरादर पर हुई गहन चर्चा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2015 - 07:01 PM (IST)

यमुनानगर, (का.प्र.) : गुरुद्वारा डेरा संत निश्चल सिंह में बुधवार को जिला के गुरुद्वारा साहिबान के पदाधिकारियों व प्रधान साहिबान की अहम बैठक स. बलदेव सिंह कायमपुर सदस्य शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हुई निरादर पर गहन चिंता व दुख व्यक्त किया गया। जिस शरारती तत्वों ने यह कार्रवाई की उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
स. बलदेव सिंह कायमपुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमको हर हालात में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अदब सत्कार को कायम रखना है। उन्होंने सरकार से मांग की कि जो शरारती पकड़े गए हैं उनकी गहन पूछताछ करके इस मसले की तह तक जाएं और इन तत्वों के जो अंतर्राष्ट्रीय संबंध हैं उनको उजागर करके उन अपराधियों को पकड़कर भारत लाकर सजा दी जाए। उन्होंने इलाके की संगत को अपील की कि हर हालत में आपसी सद्भावना कायम रखी जाए और जो शरारती तत्व समाज में खलबली मचाने के लिए गलत अफवाएं फैला रहे हैंं उनसे सावधान रहा जाए। अपने-अपने गुरुद्वारा में चौकसी बढ़ाई जाए।
इस मौके पर पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के विरोध में हुए धरना प्रदर्शनों के दौरान जो शहीद हुए हैं उनको श्रद्धांजलि अपॢत की और पीड़ित परिवारों के साथ गहरी हमदर्दी प्रगट की गई तथा सरकार से दोषी अधिकारियों के खिलाफ स त से सख्त कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर संत जगमोहर सिंह, स. जसबीर सिंह चेयरमैन, स. जसवंत सिंह मंधार, स. परमजीत सिंह मैनेजर कपाल मोचन, स. करतार सिंह प्रधान, स. स्वर्ण सिंह, बीबी मनजीत कौर गधौला व अमरजीत सिंह मंगी, परमिन्द्र सिंह कोतरखाना आदि उपस्थित थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Cabinet Meeting: CM सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक शुरु, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
