वार्ड में फैली गंदगी से हो रही लोगों को परेशानी

11/22/2017 4:48:20 PM

यमुनानगर(का.प्र.):नगर निगम के वार्ड-12 के निवासी पानी की निकासी व सफाई व्यवस्था ठीक प्रकार से न होने के कारण नारकीय जीवन व्यतीत करने पर मजबूर हैं। बाडी माजरा निवासी राजेश, अशोक, संजीव, राजेंद्र, ईलम चंद, बृजभूषण, मनीष, सरोज बाला, अंगूरी, संगीता आदि का कहना है कि पिछले कई सालों से उनके घरों में आगे पानी की निकासी न होने के कारण पानी खड़ा है। घरों के सामने अपने पैसों से मिट्टी डालकर आने-जाने लगे हैं। गंदा पानी जमा होने के कारण वातावरण भी दूषित हो रहा है। गली से अपने घरों तक पहुंचाने के लिए बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

कालोनी वासियों ने बताया कि उनके वार्ड में सफाई न होने के कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वे वार्ड पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस संबंध में जब- जब वार्ड की पार्षद प्रिय से बात की गई तो उसका कहना था कि पानी की निकासी की समस्या है इसके लिए बार- बार प्रशासन को अवगत करवाया जा रहा है। सफाई व्यवस्था को लेकर उनका कहना है कि हर संभव प्रयास किया जाएगा कि वार्ड में सफाई व्यवस्था सुचारू रहे।