नहर की जमीन के मामले को विधानसभा में उठाएंगे : हुड्डा

10/3/2017 12:33:42 PM

यमुनानगर(हरिंदर सिंह): दादूपुर-नलवी नहर पर सरकार अधिक खर्च आने की बात कह रही है। यह तर्कहीन बात है। सरकार का कार्य पैसा कमाना नहीं होता। नहर से सवा 200 गांवों के लोगों का भविष्य जुड़ा है। 400 फुट से अधिक गहराई तक पानी चला गया है और सरकार किसान को ट्यूबवैल का कनैक्शन नहीं दे रही। ऐसे में खेती करने वाला कहां जाएगा। यह बात सैक्टर-18 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। नहर बंद न हो इस मुद्दे पर हुड्डा ने कहा कि वह किसान के साथ संघर्ष करेंगे।

शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा और सत्र को चलने नहीं दिया जाएगा। जब नहर पूरी होगी तब सरकार को इसके लाभ पता लगेंगे। सरकार ने आज तक एक भी फैसला जनहित में नहीं लिया। उन्होंने कहा कि सरकार बोलती है कि हमने बहुत से विकास कार्य किए हैं। जब सवाल पूछते हैं तो जवाब देते हैं कि पाइप लाइन में है। इस पर हुड्डा ने चुटकी लेते हुए कहा कि उस पाइप का मुंह आगे से बंद है।