सीवरेज मैनहोल का कार्य कछुआ गति से होने से राहगीरों की बढ़ी परेशानी

5/25/2019 11:01:15 AM

जगाधरी वर्कशाप (पंकेस): रेल फाटक से लेकर मंडेबर फर्कपुर की मेन रोड पर सीवरेज के मैनहोल की खुदाई होने पर फर्कपुर निवासियों व इस सड़क से गुजरने वाले हजारों राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अमरजीत, ललित, पिंदा, आशा, किरण, गुरदेव सिंह, जगजीत आदि ने बताया कि 10-15 दिनों से सीवरेज के गहरे मैनहोल खोदे जा रहे हैं जिससे इस सड़क से अपने घरों तक पहुंचाना मुश्किल बना हुआ है। इस मार्ग पर हजारों की संख्या में लोगों को आना-जाना लगा रहता है मगर सीवरेज के मैनहोल के गड्ढों का कार्य कछुआ गति से चल रहा है।

मैनहोल से निकाली गई मिट्टी सड़क पर बिखरी पड़ी है जिस कारण पास से गुजरने का रास्ता नहीं बचा है। राहगीर गहरे गड्ढे के पास से अपने वाहनों से जान जोखिम में डालकर निकलते हैं। लोगों को अपने घरों तक पहुंचना मुश्किल बना हुआ है। यहां कि निवासियों व राहगीरों नगरनिगम से अपील की है कि जहां पर मैनहोल बनाया जा रहा है, कार्य के चलते वहां पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं, साइन बोर्ड लगाकर रूट डायवर्ट किया ताकि लोग परेशानी से बच सकें। उन्होंने कार्य को जल्द करवाए जाने की मांग की है। 
 

Isha