राजपूत व दलितों के बीच विवाद निपटाने की पहल शुरू

10/23/2016 3:28:18 PM

यमुनानगर: बूडिय़ा थाना के गांव कनालसी में दलितों व राजपूतों के बीच विवाद को निपटाने की पहल शुरू हो गई है। शनिवार को गांव में 36 बिरादरी की पंचायत हुई। इसमें विवाद को खत्म करने के लिए घंटों बातचीत चली। उधर, पीड़ित परिवार नहीं आया। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि जल्दी ही भाईचारे से मामला निपट जाएगा। ध्यान रहे कि 11 अक्तूबर को दलितों व राजपूतों के बीच हुए विवाद को खत्म करने की बातचीत शुरू हुई थी। पंचायत में मौजूद लोगों का कहना था कि विवाद के लिए जो भी दोषी होगा इसे पंचायती तौर पर दंड मिले लेकिन इस कारण मामले को और आगे न बढ़ाया जाए।

 
पंचायत में मौजूद राणा लाभ सिंह, राजेश राणा, राजकुमार राणा, अनिल शर्मा, राजबीर सिंह, सावन राम, पीरूराम, महेंद्र सिंह, सङ्क्षलद्र कुमार, राजपाल, कृपाल सिंह, महीपाल सिंह आदि का कहना था कि गांव का भाईचारा व सौहार्द कायम रहेगा। गांव के लाभ सिंह, राजकुमार का कहना था कि 36 बिरादरी एक समान है। तलखी व मन-मुटाव कतई नहीं रहना चाहिए। बातचीत ठीक दिशा में चल रही है। उन्हें उम्मीद है कि जल्दी ही विवाद का आपसी बातचीत से समाधान हो जाएगा।