प्रदेश के पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को सरकार की तरफ से तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

9/29/2016 8:50:24 PM

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय): हरियाणा के युवाओं को जल्द ही मनोहर सौगात मिलने वाली है। रोजगार का इंतज़ार कर रहे लाखों युवाओं को जल्द ही हरियाणा सरकार रोजगार उपलब्ध करवाएगी ऐसी ही सरकार ने एक योजना तैयार की है। यमुनानगर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज प्रदेश के लिए कई घोषणाएं की। छछरौली में पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने जहां युवाओं को रोजगार देने की बात कही। वहीं, उन्होंने प्रदेश के पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को हर माह मानदेए देने की भी घोषणा की।


यमुनानगर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आगामी वर्ष में प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने व स्किल डवेलपमेंट कराने की बात कही। सीएम ने कहा कि इसके अलावा वह शिक्षा विभाग में युवाओं के लिए अधिक से अधिक नौकरियां देंगे। साथ ही प्रदेश के पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को भी एक नवंबर से 100 घंटे के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा। प्रदेश के हथनीकुंड बैराज के समीप हो रहे अवैध खनन बारे पूछे सवाल पर सीएम ने कहा कि इस पर उनकी पूरी नजर है। इस बारे में सख्त कार्रवाई की जा रही है। पत्रकारों द्वारा यमुनानगर के एक चौक पर बने सार्वजनिक शौचालय में नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर द्वारा अवैध रूप से बनाए गए एक शोरूम बारे में पूछे सवाल पर
सीएम ने कहा कि अब मामला उनके सज्ञान में आया है। इस पर सख्त कार्रवाई की
जाएगी।