चोरी की बाइक बेचने जाते युवक गिरफ्तार

8/22/2018 11:42:53 AM

यमुनानगर (ब्यूरो): चोरी की बाइक बेचने के लिए जा रहे 2 बाइक चोरों को एंटी व्हीकल थैप्ट सैल की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपियों से टीम पूछताछ कर रही है। एंटी व्हीकल थैप्ट सैल के इंचार्ज रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कलानौर से होकर 2 युवक चोरी की बाइक को बेचने के लिए उत्तर प्रदेश जाएंगे। सब-इंस्पैक्टर धर्म सिंह के नेतृत्व में ए.एस.आई. प्रदीप कुमार, सुखविंद्र, कुलदीप की टीम का गठन किया गया। टीम ने कलानौर जाकर नाकेबंदी की। कुछ देर बाद 2 युवक चोरी की बाइक पर आते दिखाई दिए। टीम ने उन्हें रोक कर पूछताछ की और उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की। उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव पठेड निवासी मोहम्मद हुसैन व राशिद के नाम से हुई।

2 बाइक चोरी का खुलासाइंचार्ज रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी जिस चोरी की बाइक पर पकड़े गए हैं, वह बाइक 17 अगस्त को बुडिया गांव से चोरी की गई थी। उसके बाद उन्होंने 18 अगस्त को खिजराबाद से बाइक चोरी की। दोनों बाइक आरोपियों से बरामद हो चुकी हैं। अन्य मामलों का खुलासा हो सके, इसके लिए पूछताछ की जा रही है। 

Deepak Paul