विद्यार्थी को नहीं होने दिया जाएगा मैथ फोबिया : रामबिलास

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 04:31 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा में किसी भी विद्यार्थी को ‘मैथफोबिया’ (गणित का भय) नहीं होने दिया जाएगा। विद्यार्थियों को सरल तरीके से गणित समझाने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा प्रदेश के 119 खंडों में गणितीय-प्रयोगशाला स्थापित की जाएंगी। इनमें प्रत्येक प्रयोगशाला पर करीब 3 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन प्रयोगशालाओं में 102 मॉडल रखे जाएंगे जिनसे गणित के विभिन्न कठिन सूत्र हल किए जाएंगे।

मॉडल से विद्यार्थियों में जिज्ञासा पैदा होती है और उनसे आसानी से सीखते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक खंड के अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों को भी इन गणितीय-प्रयोगशालाओं का दौरा करवाया जाएगा, ताकि गणित विषय को सरल ढंग से समझा जा सके। उन्होंने आगे बताया कि सरकार द्वारा साइंस पार्क भी स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों को साइंस भी आसानी से समझ आ सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static