वाटर कूलर में मिली मरी छिपकली, पानी पीने से छात्र बीमार

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 02:36 PM (IST)

रोहतक:महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) में स्टूडेट्स ने यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट में उस समय हंगामा किया, जब वहीं लगे वाटर कूलर का पानी पीने से उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने उल्टियां करनी शुरू कर दी। बता दें, उन्होंने करीब 2 घंटे जमकर बवाल काटा। मिली जानकारी के अनुसार वाटर कूलर में कई दिनों से छिपकली मरी पड़ी थी, जिसके चलते बच्चे छात्र बीमार हो गए। 

वि.वि. अध्यक्ष रामवीर बडाला ने बताया कि वि.वि. प्रशासन सिर्फ मंत्रियों के गुलदस्तों और उनकी खातिरदारी पर ध्यान देता है। बच्चों के स्वास्थ्य, एम.डी.यू. में सफाई व सिक्योरिटी की तरफ वि.वि. प्रशासन को कोई ध्यान नहीं है। छात्र बीमार हो जाते हैं लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ली जाती। रामवीर ने कहा कि वि.वि. में प्रोफैसर्स के परदों के बिल तो हर महीने बन जाते हैं और उनकी सफाई और धुलाई करवा दी जाती है, लेकिन छात्रों के पानी में जहर मिलता है। उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा चलाया गया स्वास्थ्य अभियान भी यहां दम तोड़ रहा है। अगर ऐसा नहीं है तो वह वि.वि. में निरीक्षण करने क्यों नहीं आ रहे जबकि वि.वि. में लाखों छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। इस अवसर पर जिला प्रभारी अरविंद गोस्वामी, मंजीत देशवाल, अक्षय लाठर, आदित्य दलाल, अतुल शर्मा, प्रदीप शर्मा, मनजीत दूहन, संजीव, राघव, अंकित त्यागी, प्रदीप बामल आदि उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static