प्रसाद चढ़ाकर वापस आ रहे 15 वर्षीय लड़के की सड़क दुर्घटना में मौत

punjabkesari.in Friday, May 12, 2017 - 01:04 PM (IST)

करनाल(नरवाल):आलनजोली खेड़ा गांव के पास पीकअप गाड़ी की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गांव पोपड़ा निवासी 15 वर्षीय मोहित अपने मामा के लड़के के साथ बाइक पर सवार होकर आलनजोली खेड़ा गांव में माता का प्रसाद चढ़ाने गया था। वे प्रसाद चढ़ाकर वापस अपने गांव आ रहे थे, तो आलनजोली खेड़ा गांव के पास वे सड़क किनारे रुके। मोहित बाइक के पास ही खड़ा हो गया। इस दौरान एक तेज रफ्तार पीकअप गाड़ी ने मोहित को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मोहित बुरी तरह घायल हो गया। 

अचेत अवस्था में उसे करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। शव परीक्षण के बाद वारिसों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने अज्ञात पीकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static