किशोरी से रेप की कोशिश का मामला- राष्ट्रपति से निष्पक्ष जांच की गुहार

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 12:40 PM (IST)

यमुनानगर:गांव बाल छप्पर निवासी एक किशोरी ने अपनी माता के माध्यम से रेप की कोशिश के मामले को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय को शिकायत भेजकर निष्पक्षा जांच की गुहार लगाई है। हालांकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। विदित रहे कि मामले को लेकर सी.एम. विंडो पर भी शिकायत की गई थी।

किशोरी द्वारा शिकायत में कहा गया कि एक ओर तो उसके साथ रेप करने की कोशिश हुई, दूसरी ओर आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत में किशोरी ने कहा कि जनवरी में यह वारदात हुई। आरोप है कि छप्पर पुलिस के जांच अधिकारी ने पहले मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया लेकिन बाद में उसके परिवार पर फैसला करने का दबाव बनाया। 

किशोरी की माता का कहना है कि मामले को लेकर वे एस.पी. कार्यालय भी गए लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार ने शिकायत के माध्यम से राष्ट्रपति से मामले में निष्पक्ष जांच करवाने की गुहार लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static