पोस्ट ऑफिस में हुई लूट की वारदात,7 दिन में पुलिस ने सुलझाया मामला... 3 नाबालिग गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 05:11 PM (IST)

यमुनानगर: जिले के चोली पोस्ट ऑफिस में हुई लूट की वारदात को पुलिस ने 7 दिन के भीतर ही सुलझा लिया है। इस मामले में डीएसपी कमलजीत ने बताया कि,डाकखाने के पोस्टमास्टर को हमला कर तीन युवक कैश लेकर फरार हो गए थे।

उन्होंने बताया की 22 मार्च को हुई लूट के मामले की जांच कर रही टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों युवको ने वारदात को कबूल किया। तीनों से डाकघर से लूट की रकम को भी बरामद किया गया और तीनों ही युवकों को कोर्ट में पेश कर करनाल बाल सुधार गृह भेज दिया गया। तीनों ही युवक नशे के आदी हैं और इसकी पूर्ति करने के लिए ही लूट की वारदात को अंजाम दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static