अंबाला के पास J&K की बस पलटी...घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे विज

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2016 - 10:02 AM (IST)

अंबाला (रोजी बहल): नैशनल हाइवे नंबर-1 मोहड़ी के पास J&K  की बस पलट गई। इस हादसे में एक दर्ज़न से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायल हुए कुछ को कैंट के सिविल अस्पताल में लाया गया बाकि को शाहाबाद के अस्पताल ले जाया गया। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। विज ने कहा कि घायलों का इलाज़ करवाने के बाद उन्हें दिल्ली भिजवाया जाएगा।

अनिल विज के पहुंचाने के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर कैंट अस्पताल पहुंचा और घायलों के लिए राहत कार्य शुरू किया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ये बस जम्मू से दिल्ली जा रही थी। विज ने कहा कि ड्राइवर ने शायद नशा किया हुआ था। बस के अनियंत्रित होते ही चलती बस से वह  कूद गया जिस कारण ये हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि ड्राइवर को जल्दी पकड़ा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static