32 साल बाद 59 वर्ष की उम्र में दंपति को मिला संतान सुख, आयुर्वेदिक इलाज का दावा

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 05:12 PM (IST)

अम्बाला : अम्बाला छावनी से एक दुर्लभ और चर्चा में रहने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दंपती ने शादी के 32 वर्ष बाद 59 वर्ष की आयु में संतान प्राप्ति का दावा किया है। दंपती का कहना है कि वे लंबे समय तक संतान सुख से वंचित रहे और दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना सहित कई बड़े शहरों व एम्स दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ जैसे प्रतिष्ठित अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

महिला को हार्मोन असंतुलन, बच्चेदानी में रसौली, ओवरी सिस्ट, पीसीओडी, एएमएच कम और लंबे समय तक माहवारी न आने जैसी समस्याएं बताई गईं, जबकि पुरुष में निल शुक्राणु और शारीरिक कमजोरी की परेशानी थी। सात बार आईवीएफ और पांच बार आईयूआई के बाद भी परिणाम नहीं मिला।

एक परिचित की सलाह पर दंपती ने अमेरिकन अस्पताल, सराफा बाजार, अम्बाला छावनी में आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज शुरू कराया। दंपती का दावा है कि नब्ज परीक्षण आधारित आयुर्वेदिक उपचार के बाद उन्हें संतान सुख प्राप्त हुआ। यह मामला क्षेत्र में आशा और चर्चा का विषय बना हुआ है।

पता- अमेरिकन अस्पताल, सराफा बाजार,अम्बाला छावनी फोन न :- 94160 15050 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static