जनता क्या करेगी परवाह, जब पुलिस अधिकारी ही उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 12:47 PM (IST)

अम्बाला शहर (पंकज): सरकार द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान में 10 फीसदी का इजाफा करने के बाद अम्बाला एस.पी. अभिषेक जोरवाल, ट्रैफिक पुलिस एस.एच.ओ. सत्यनाराण व अन्य अधिकारियों ने साथ मिलकर 15 सितम्बर तक शहर के सभी चौक-चौराहों से आने जाने प्रत्येक वाहन चालकों को फूल देकर यातायात के नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया।

16 सितम्बर को ट्रैफि क पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों का पालन न करने वाले जैसे बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट, बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी, वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल करवाने वाहन चालकों का चालान काटा लेकिन चालान की यह गाज सिर्फ  आम नागरिकों पर गिरी जबकि पुलिस अधिकारी इससे दूर रहे।

मंगलवार को जब पंजाब केसरी टीम ने शहर के चौक-चौराहे का निरीक्षण किया तो पाया कि पुलिस अधिकारी यातायात के नियमों को दरकिनारे कर वाहन चला रहे थे। इस दौरान पुलिस अधिकारी बिना सीट बैल्ट लगाए व बिना हैल्मेट के वाहन चलाते हुए नजर आए जिनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करते हुए ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने उनका चालान काटे बिना ऐसे ही जाना दिया। बता दें कि आज शहर में 55 चालान काटे गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static