न्याय की लड़ाई में हजारों अर्धनग्न धरतीपुत्र उतरे सड़कों पर, की नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 11:42 AM (IST)

नारायणगढ़ (सुशील): स्थानीय शूगर मिल से करोड़ों रुपए की पेमैंट न होने से जलसत्याग्रह कर रहे किसानों ने आमजन व व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए मंगलवार को अर्धनग्न होकर शहर के मुख्य बाजारों में रोष मार्च निकाला।  हजारों की संख्या में हाजिरी होने के बावजूद किसानों ने अनुशासन का परिचय देते हुए न तो कहीं ट्रैफिक का जाम लगने दिया, न ही अति उत्साहवश कोई अप्रिय घटना हुई।

भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में लोगों ने प्रदेश सरकार व क्षेत्र के पूर्व विधायक तथा इस समय कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी के खिलाफ जम कर भड़ास निकाली। भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष ने मुख्य बाजारों में दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि किसान व व्यापारी व कृषि तथा व्यापार एक दूसरे के पूरक है।

शूगर मिल बनौंदी की तरफ क्षेत्र के किसानों का 100 करोड़ रुपए बकाया है, किसान की जेब मे पैसा न होने के कारण ही आज दुकानदार भाई, रेहड़ी-फड़ी वाला मंदी की मार झेल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में गन्ने की पेमैंट शीघ्र करो, खट्टर मोदी-किसान विरोधी जैसे बैनर पकड़े हुए थे, प्रदर्शनकारियों को कई जगहों पर जलपान कराया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static