हरियाणा में गर्मी ने दिखाए तेवर, सड़कों व बाजारों में पसरा सन्नाटा...लोगों का बाहर निकलना हुआ मुश्किल

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 03:52 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : पिछले 2 दिन से गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते बाजारों से रौनक गायब हो गई है। ऐसे में लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो रखा है। लोग मजबूरी में घर से बाहर निकल रहे है और उन्हें पेय पदार्थों का सहारा लेना पड़ रहा है। गन्ने का जूस पीने आए लोगों ने बताया कि गर्मी अधिकतर है। गर्मी से बचने के लिए गन्ने के रस का सेवन‌ कर रहे हैं। पेय पदार्थों का गर्मी में अत्यधिक सेवन करना चाहिए। 

गर्मी के कारण मरीजों की संख्या भी अस्पताल में लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि लूं लगने से पेट खराब, दस्त एवं पानी की कमी जैसी समस्या हो जाती है। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले यदि निकलते हैं तो अपने आप को पूरा ढक कर निकले। सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ संजीव के गोयल ने बताया कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। ज्यादातर अपना काम सुबह या शाम के समय ही करें और पेय पदार्थ का ज्यादा प्रयोग करें जैसे गाने का जूस, नींबू पानी जैसे पेय पदार्थ ज्यादा ले। बाहर निकलते समय सिर ढककर निकले।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static