देर शाम बैंक में लगी आग

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 10:47 AM (IST)

अम्बाला शहर (मुकेश): शनिवार की देर शाम जगाधरी गेट स्थित इंडियन बैंक की ब्रांच में आग लग गई। दरअसल, शाम 7.45 पर बंद बैंक से लोगों ने तेज धुआं निकलता देखा। तभी आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना बैंक मैनेजर को दी। वह बैंक के पास ही रहते हैं। सूचना पाते ही वह बैंक पहुंच गए और इस बीच फायर ब्रिगेड को जानकारी दे दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया।

आग लगने से बैंक में तारें व फर्नीचर जल गए। मौके पर मौजूद बैंक प्रबंधक बी.एस. रावत ने बताया कि कैश और स्ट्रांग रूम बिल्कुल सुरक्षित है। आग पर काबू पाने के लिए सबसे पहले बैंक व आसपास की बिजली काटी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक मौके पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 2 गाडिय़ां जा चुकी थी। वहीं किसी तरह का जान-माल का नुक्सान न हो, इसको देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते को एक तरफ से बंद कर दिया था। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static