Ambala: कांग्रेस भवन को लेकर हुड्डा व सैलजा गुट आमने-सामने, कार्यालय में लगे ताले को लेकर हुआ विवाद

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 10:03 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): अंबाला कैंट कांग्रेस भवन पर ताले को लेकर सैलजा व हुड्डा गुट में विवाद देखने को मिल रहा है। सैलजा गुट ने कहा बिना जानकारी के कांग्रेस भवन पर ताले लगाए गए हैं तो वहीं कांग्रेस भवन इंचार्ज ने कहा हुड्डा व सैलजा गुट में कोई विवाद नहीं है। रेनोवेशन की वजह से ताले लगाए गए हैं दूसरी चाबी कार्यालय के नजदीक ही रखी गई है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि कैंट स्थित कांग्रेस भवन को लेकर हुड्डा व सैलजा गुट में पहले भी विवाद देखने में आता रहा है। ऑफिस इंचार्ज हुड्डा गुट से हैं जिन्होंने रेनोवेशन के चलते दफ्तर पर ताला लगाने की बात कही है। वहीं सैलजा गुट से पहुंचे कांग्रेस नेता परविंदर परी ने कहा दफ्तर पर ताला उनकी बिना जानकारी के लगाया गया है। दफ्तर में एक दरवाजा लगा दिया गया है। इसकी शिकायत कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान को की जाएगी।

PunjabKesari

वहीं मामला बढ़ता दिखा तो दफ्तर इंचार्ज सुरेश त्रेहन मौके पर पहुंचे और दफ्तर से ताला खुलवाया। उन्होंने कहा दफ्तर की जिम्मेदारी उनके पास है वो इसको सुंदर बना रहे हैं। रेनोवेशन के चलते ताला लगाया गया है। यहां हुड्डा वर्सेज सैलजा वाली कोई बात नहीं है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static