आप सरकार मुख्यमंत्री बदले की भावना से प्रेस को दबाना चाहती है : प्रो रामबिलास शर्मा

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 03:10 PM (IST)

महेंद्रगढ़ : हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के इशारे पर पंजाब केसरी के जालंधर स्थित आवास एवं कार्यालय पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की है।

प्रो. शर्मा ने कहा कि बदले की भावना से की गई यह कार्रवाई पूरी तरह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में प्रेस पर इस प्रकार का हमला लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है। देश की आज़ादी से लेकर आज तक प्रेस ने लोकतंत्र को सशक्त करने में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी सरकार की विफलताओं को छुपाने के लिए प्रेस पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रो. शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार की लोकप्रियता जनता के बीच लगातार घट रही है, प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static