गोल्डन गर्ल को ग्रामीणों ने किया सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2015 - 11:36 PM (IST)

चरखी दादरी : राष्ट्रीय जिला जूनियर एथलैटिक्स मीट के 13वें संस्करण में गांव पैंतावास कलां की ज्योति सांगवान ने अंडर-16 में चक्का फैंक में गोल्ड मैडल जीतकर गांव व क्षेत्र को नाम रोशन किया। इस ऐतिहासिक जीत पर ज्योति सांगवान के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर फू लमालाओं से विजेता का स्वागत किया। ज्योति सांगवान ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता व कोच को दिया। ज्योति ने कहा कि आज यह मेरी मेहनत व लगन का फ ल है और भविष्य में भी सदैव इसी प्रकार मेहनत कर अपने गांव व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करती रहूंगी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static