पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान की मूर्ति खंडित, ग्रामीणों में भारी रोष, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 03:49 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले के अटाली गांव में स्थित बलिदानी संदीप सिंह के स्मारक पर कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है, जिससे पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है। इस घटना में संदीप सिंह की मूर्ति की नाक को नुकसान पहुंचाया गया है और स्मारक के चारों तरफ लगे शीशे तोड़ दिए गए हैं। यह मूर्ति उस वीर सपूत की याद में लगाई गई थी, जिसने देश की सेवा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। शहीद के छोटे भाई सोनू कालीरमन ने इस शर्मनाक हरकत को लेकर थाना छांयसा में शिकायत दर्ज कराई है। 

उन्होंने बताया कि मूर्ति के आसपास कुछ असामाजिक तत्व रोजाना बैठते हैं और वहां शराब पीते हैं। स्मारक के चारों ओर लाइटें लगी हुई हैं ताकि वह स्थान रोशनी में रहे, लेकिन शराब पीने वाले लोग चाहते हैं कि वहां अंधेरा रहे ताकि उनकी गतिविधियों पर किसी की नजर न पड़े। इन्हीं कारणों से उन्होंने स्मारक में तोड़फोड़ की।

PunjabKesari

ग्रामीणों ने की ठाेस कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने घटना के विरोध में एकत्र होकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह सिर्फ मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना नहीं है, बल्कि यह पूरे गांव की भावनाओं और एक बलिदानी के सम्मान पर चोट है। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना से न केवल वीर सपूत का अपमान हुआ है बल्कि गांव की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची है।

आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा- एसएसओ

इस मामले पर थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आतंकियों से लड़ते हुए हो गए थे शहीद

बता दें कि 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 3 गोलियां लगने से शहीद हुए थे। वह 10 पैरा कमांडो में नायक के पद पर तैनात थे। मरणोपरांत उन्हें राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया। गांव के लोगों ने उनकी शहादत को सम्मान देने के लिए स्मारक बनवाया था, जहां लोग श्रद्धांजलि देने आते हैं।

इस घटना के बाद से गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस गांव में गश्त कर रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि स्मारक स्थल पर स्थायी रूप से सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हो सकें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static