बवानी खेड़ा के वासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2017 - 11:09 AM (IST)

बवानी खेड़ा(पंकेस):बवानी खेड़ा के वार्ड नं. 6 निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर दिखाई दे रहे हैं। कारण है गलियों का निर्माण न होना व गलियों में गंदे पानी का एकत्रित होना। गलियों में गंदा पानी एकत्रित हो जाने के कारण यहां गंदगी व बदबू का माहौल बना रहता है। वार्डवासियों में जसबीर, छन्नो, बोबी, पुष्पा, बलजीत, सुनीता आदि ने बताया कि उनके वार्ड में सीवरेज व्यवस्था को लेकर गलियों को उखाड़ दिया गया लेकिन सीवरेज डालने पश्चात ठेकेदार उन गलियों का वापस निर्माण करना भूल गया है या फिर प्रशासन की उस पर पकड़ नहीं है।

जिसके कारण उन्हें इसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि गलियों में खड़ा पानी मकानों में बैठने लगा है जिसके कारण मकानों में दरारें आने लगी हैं। वहीं, मच्छरों ने यहां स्थायी आशियाना बना लिया है जिसके कारण बीमारी के फैलने का भी भय बना हुआ है। वार्डवासियों ने बताया कि विभाग को भी समय-समय पर इसकी जानकारी दी है लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। वार्डवासियों की मानें यदि समय रहते उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे ठोस कदम उठाने को मजबूर होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static