बाजरे का एक-एक दाना खरीदेंगे : धनखड़

punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2017 - 12:54 PM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल/पांडेय): बाजरे की खरीद पर भी नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला व कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ के बीच गरमागरमी हुई। अभय चौटाला ने धनखड़ को झूठा व्यक्ति करार दिया। धनखड़ ने अभय से कहा कि सरकार के अच्छे कामों की तारीफ भी कर लिया करो, केवल आरोप ही लगाते रहते हो। अभय चौटाला ने कहा कि मंडियां बाजरे से भरी है जिसके चलते किसान परेशान हैं। 

उन्होंने कहा कि पहली ऐसी सरकार है जिसके किसान के साथ व्यापारी भी परेशान हैं। धनखड़ ने कहा कि सरकार किसानों के बाजरे का एक-एक दाने की खरीद करेगी। धनखड़ ने सदस्यों से अनुरोध किया कि वे हरियाणा की जमीन को ऊसर व बंजर होने से बचाने में सहयोग करें, क्योंकि खेत में पराली जलाना धरती मां के गर्भ को जलाना है। इसके लिए किसान 1500-1600 रुपए बचाने के चक्कर में 15 हजार से अधिक की भूमि की उर्वरकता शक्ति का नुक्सान करता है, जिसकी भरपाई वर्षों तक नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि सरकार खेतों में धान की पराली का बिना जलाए ही समाधान हो, इसके प्रति संजीदा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static