नशीली दवाइयों सहित युवक को पकड़ा

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 11:14 AM (IST)

भिवानी (वजीर): पुलिस ने शहर में चल रहे नशीली दवाइयों के गोरखधंधे पर रोक लगाने के लिए शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने दिनोद गेट चौकी इंचार्ज दशरथ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने माल गोदाम रोड पर छापा मारकर एक युवक को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ काबू किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ की गई संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को आरोपित के कब्जे से 22 शीशी नशीली दवाइयों की बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के खिलाफ मादक पदार्थ एवं ड्रग्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

 दिनोद गेट चौकी इंचार्ज दशरथ को शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि कृष्णा कालोनी मालगोदाम रोड पर एक युवक नशीली दवाइयां बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिला औषधि निरीक्षक हेमंत कुमार के पास फोन किया। इसके बाद वह डा. डी.के. आहुजा को लेकर मौके पर पहुंची। वहां से पुलिस ने गढ़ी मोहल्ला निवासी सचिन को काबू किया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से नशीली दवाइयों की 22 शीशी मिली। जिनमें 14 शीशी वनरैक्स, 8 वाइनक्रेक्स शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static