हरियाणा के 5 एरोड्रोम में मौजूदा हवाई पट्टियों का विस्तार करने का निर्णय

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 10:55 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के मद्देनजर राज्य के सभी 5 एरोड्रोम में मौजूदा हवाई पट्टियों का विस्तार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि हिसार एयरोड्रोम को अंतर्राष्ट्रीय विमानन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, 

जबकि करनाल, पिंजौर, भिवानी और नारनौल की अन्य 4 हवाई पट्टियों को पार्किंग, सब-बेसिंग, एम.आर.ओ., उड़ान प्रशिक्षण जैसी विभिन्न गतिविधियों के लिए मध्यम आकार के विमान को समायोजित करने हेतु 5000 फीट तक बढ़ाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, साहसिक खेल जिसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग बहुत जल्द ही एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रस्ट प्रकाशित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static