गेहूं के खेत में लगी भीषण आग बुझाते समय किसान की जलने से मौत, 5 एकड़ फसल जलकर खाक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 08:19 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): जिले के गांव सांतौर के खेतों में लगी भीषण आग को बुझाने के दौरान आग की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आग के कारण किसानों की करीब पांच एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग फैलती गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

PunjabKesari

वहीं सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक किसान के शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान किसान की मौत की सूचना पर भाजपा नेत्री बबीता फोगाट व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान भी सिविल अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

बता दें कि गांव सांतोर में मंगलवार दोपहर बाद गेहूं के खेतों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। खेतों में आग लगने की सूचना पर किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ खेतों में पहुंचे और जुताई कर आग को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान करीब 45 वर्षीय किसान जयप्रकाश अपने खेत में लगी आग को बुझाने के लिए पहुंचा तो भीषण आग की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तो किसान खेतों में मृत मिला।

PunjabKesari

सदर थाना पुलिस ने खेतों में पहुंचकर शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजन सतबीर व सुरेंद्र सिंह ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि खेतों में आग को बुझाने के प्रयास में किसान जयप्रकाश की मौत हुई है। वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से मामले की जांच कर उचित मुआवजा की मांग उठाई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static