गोगा नवमी के पर्व पर भक्तों की उमड़ी भीड़...पूजा कर मांगी मन्नतें (Watch Pics)
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2016 - 04:36 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी में कृष्ण जन्माष्टमी के बाद आज गोगा नवमी का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। केवल भिवानी से ही नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित अनेक स्थानों से श्रद्धालुओं ने देशी पकवान बनाकर गोगा जी को भोग लगाया और पूजा कर मन्नत मांगी। मेले में पुलिस का भी पहरा रहा।
मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों ने बताया कि मेले में कई प्रदेशों से श्रद्धालु आकर मन्नत मांगते हैं। उनका कहना है कि कई वर्षों से यहां पूजा पाठ के लिए भीड़ उमड़ती है।
उन्होंने कहा कि यहां पर देशी पकवान बनाकर बाबा को भोग लगाया जाता है। बाबा की गाथा प्राचीन समय से यहां गाई जाती है। वहीं मेले में अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए तैनात पुलिस अधिकारी एस.एस. धनखड़ ने बताया कि मेले में लोगों की सुरक्षा के लिए यहां 100 से अधिक कर्मचारी सेवा में लगाए गए हैं ताकि मेला शांति के साथ सम्पन हो सके।