प्रिंसिपल सिम्मी बंसल की सेवा निवृत्ति पर भव्य विदाई समारोह, कई लोगों ने दी भावभीनी विदाई
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 09:48 PM (IST)
चंडीगढ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफियर एसोसिएशन जिला प्रधान एंव राजकीय सिनियर सेकेंडरी स्कूल बसौला प्रिंसिपल सिम्मी बंसल की सेवा निवृत्ति पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन स्थानीय पंच, सरपंचों, जिला परिषद सदस्यों, अध्यापकों सहित गणमान्य व्यक्तियों ने किया और सिम्मी बंसल को मेहनत और छात्रों एंवम स्कूल के विकास के योगदान के लिए धन्यवाद करते हुए उनके खुशहाल और स्वस्थ भविष्य की शुभकामनाए करते हुए भावपूर्ण विदाई दी।
सिम्मी बंसल ने शिक्षा क्षेत्र में पूरे 30 वर्ष तक विभिन्न स्कूलों में अपनी सेवाएं दी हैं। इस अवसर पर पंचकूला विधायक चंद्रमोहन, पूर्व विधायक कालका प्रदीप चौधरी ने सिम्मी बंसल के निवास पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी जबकि अन्य समझ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय चौहान, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव भारद्वाज, जिला परिषद पूर्व चेयरमैन राजेश कौना, विरेश शांडिल्य, राजेश गुप्ता, निर्मल सिंह, जग्गा सिंह पूर्व सरपंच, रामदयाल पूर्व सरपंच, रतन सिंह पूर्व पंच, गुरुभाग धमाला पार्षद प्रतिनिधि, मास्टर बलविन्द्र खेड़ा, बलबीर सिंह हरमेल सिंह लाल सिंह, मनदीप सिंह जिला परिषद सदस्य, हरमेश, प्रो. जगपाल, गुरुप्यारा डोड, संजय बंसल, पूर्व पार्षद तरसेम गुप्ता, अरुण कोड़ा, पूर्व पार्षद रविंदर अरोड़ा, पूर्व पार्षद कर्मचंद धीमान, पूर्व पार्षद, संजीव राजू एडवोकेट, कांग्रेस नेता नरेश मान, रमेश गनेरीवाला, नवीन बंसल, गुरजंट आदि सैकड़ो लोगों ने हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफियर एसोसिएशन जिला प्रधान सिम्मी बंसल को शुभकामनाएं दी। उधर विदेश गए हुए अंबाला से सांसद वरूण चौधरी ने बधाई संदेश भेजा।
सिम्मी बंसल के स्कूल पहुंचते ही उनका ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया और फूलमालाओं और नोटों की मालाओं से उन्हें लाद दिया। जबकि जिला एसोसिएशन सदस्यों, जिले के सभी प्रिंसीपलों, क्लस्टर के सभी स्कूलों के अध्यापकों द्वारा धमाला स्थित पैराडाईज पैलेस में विदाई समारोह आयोजित किया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया और दोपहर के भोज का भी आयोजन किया गया था। पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी प्रिंसीपल के विदाई समारोह में इतनी भारी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों एंव ग्रामीणों ने ढोल, नगाड़ों से समारोह का आयोजन किया।
आयोजकों ने सिम्मी बंसल एंव उनके पति विजय बंसल एडवोकेट को भी शाल एंव समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी ने बसौला स्कूल एंव छात्रों के विकास के लिए किए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए सिम्मी बंसल का अभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके साथ काम करना शानदार रहा, आपने बेहद पिछड़े स्कूल की काया पलट दी, परीक्षा परिणाम में पिछड़े स्कूल को अपनी मेहनत से जिले में प्रथम स्थान पर लाया, जिससे ईलाके में शिक्षा का स्तर काफी उंचा उठा है, अब आप अपने सपनों को दूसरी पारी में साकार करें और आपकी मेहनत और योगदान और उनके अनुभव और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी उनके संपर्क में रहने का भरोसा दिया।
नगर परिषद कालका के पार्षद प्रतिनिधि गुरु भाग धमाला ने कहा कि प्रिंसिपल सिम्मी बंसल ने अपने प्रयासों से स्कूल के कमरों आदि के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपए मंजूर करवाए। जिसमें दो कमरों का एसएमसी की सहायता से निर्माण हो चुका है, पांच कमरों का निर्माण कार्य चल रहा है और सभी पुराने कमरों की छतों की रिपेयर भी हो चुकी है, सभी कमरों एवं बरामदो में कोटा स्टोन लग चुका है, इंटरलॉकिंग की पूरे ग्राउंड में होनी है जो आगे कुछ समय के बाद हो जाएगी, मिड डे रसोई में भी अपने खुद के प्रयासों से टाइल्स लगवाई गईं हैँ। मिड डे मील जहां बच्चे अच्छे से खाना खा सके उसके लिए खुद की एवं साथियों एवं समाज सेवी संस्था की सहायता से मिड डे मिल शेड का निर्माण करवाया
टाइल्स लगाने का कार्य पूरा हो गया है। उसके बाद बच्चे अच्छे से मिड मिल शेड में बैठ कर खाना खा सकेंगे। आईडीबीआई बैंक की सहायता से ड्यूल डेस्क दान में लिए गए उस पर बैठ कर बच्चे मिड डे मील शेड में अच्छे से भोजन ग्रहण कर सकेंगे। इसके अलावा स्कूल की पुरानी जर्जर हालात बिल्डिंग को कंडम करवा कर उसके स्थान पर नए कमरे बनवाने का रास्ता भी प्रशस्त करवाया।