भारत को ‘साइबर शिक्षित’ बनाने की पहल, 26 नवंबर को दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 09:08 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : भारत की साइबर सुरक्षा को नई दिशा देने के उद्देश्य से गुरुग्राम की साइबर सुरक्षा कंपनी लिसियनथस टेक ने “साइबर शिक्षित भारत” पहल की घोषणा की है। इस अभियान के तहत 26 नवंबर को नई दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।

कार्यशाला का उद्देश्य नागरिकों, खासकर युवाओं और पेशेवरों को साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन सुरक्षा और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार के प्रति शिक्षित करना है। कार्यक्रम के सह-आयोजक एचसीएल टेक, शिक्षा भागीदार IIIT हैदराबाद और सहयोगी संस्थान के रूप में इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), सर्ट-इन और ग्रामैक्स साइबर टेक शामिल हैं।

लिसियनथस टेक के सीईओ खुशहाल कौशिक ने बताया कि यह पहल ‘विकसित भारत’ और ‘साइबर सुरक्षित भारत’ के लक्ष्यों से प्रेरित है और देश में साइबर सुरक्षा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का लक्ष्य रखती है। कार्यशाला में अमिताभ कांत, डॉ. संजय बहल, कैलाश विजयवर्गीय, एयर मार्शल जी.एस. बेदी, और कई साइबर विशेषज्ञ शामिल होंगे।

कार्यशाला में एआई-संचालित सुरक्षा तकनीक, डिजिटल जोखिम प्रबंधन, और वैश्विक साइबर नीतियों पर विस्तार से चर्चा होगी। लिसियनथस टेक के चेयरमैन डॉ. एस.के. वर्मा और मेंटर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राजेश पंत ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत की वैश्विक साइबर सुरक्षा में बढ़ती भूमिका को दर्शाएगा और नागरिकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static