किसान आंदोलन के चलते आमजन को हो रही दिक्कतें, ONE SIDE G.T ROAD खोलने की मांग(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 03:43 PM (IST)

किसान आंदोलन को दिल्ली की सीमाओं पर चलते हुए लगभग 4 महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है...लेकिन अभी तक किसानों और सरकार के बीच बातचीत नहीं बन पाई है....किसान आंदोलन के चलते दिल्ली के साथ लगते इलाकों में काम धंधे भी चौपट हो गए हैं...जिसकों लेकर चंडीगढ़ प्रैस क्लब में उद्दोगपतियों ने एक प्रैस वार्ता का आयोजन किया...उद्दोगपतियों का कहना है कि किसान आंदोलन के कारण सोनीपत में हर वर्ग के आमजन बर्बादी के कगार पर है...कुंडली और आसपास के क्षेत्रों में उद्योग-धंधे चौपट हो गए हैं...उद्योगों के बंद होने के कारण वहां काम करने वाले श्रमिकों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है और वह पलायन कर रहे हैं...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kapil Kumar

Recommended News

Related News

static