PGI के एडवांस आई सेंटर में रिलीज हुई रेफरेंस बुक

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 12:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): पीजीआई के एडवांस आई सेंटर के 15वें स्थापना दिवस पर विभाग की यूवीए सर्विसेस ने यूवाइटिस पर एक रेफरेंस बुक रिलीज की है। ये एक लाइव ऐटलस की तरह है। इस किताब को प्रो. विशाली गुप्ता और डॉ. अनिरुद्ध अग्रवाल ने पेरिस और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एडिटर के साथ एडिट किया है। रेटिना लैब के चीफ अरुण कपिल को पीजाआई के निदेशक प्रो. जगत राम से किताब रिलीज करवाने के लिए बुलाया गया था। इनके अलावा इस मौके पर डीन एकेडमिक्स प्रो.जीडी पुरी, एडवांस्ड आई सेंटर के पूर्व हेड प्रो. मंगत राम और एडवांस्ड आई सेंटर के हेड प्रो.एसएस पांडव मौजूद रहे।

इंटरनेशनल यूवाइटिस स्टडी ग्रुप सहित कई इंटरनेशनल सोसायटी की ओर से इस किताब की सिफारिश की गई है। ये जटिल बीमारियों की एडवांसमेंट के बारे में बताती है। प्रो. विशाली गुप्ता ने प्रो. अमोद गुप्ता के विजन को पहचाना और अन्य मल्टीडिसीप्लिनरी डिपार्टमेंट्स हुविषयक विभागों के सहयोगात्मक प्रयासों के साथ यूवीए सेवा शुरू करने के लिए उसे स्वीकार करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति के सर्वश्रेष्ठ यूविए विभागों में से एक बनाया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static