विधानसभा सम्मेलनों में उजागर किए जाएंगे कांग्रेस के कार्यकाल में हुए दलित योजनाओं के घोटाले : सुदेश कटारिया
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 06:55 PM (IST)
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा में जिला स्तर पर दलित सम्मेलन कर चुके हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान जनचेतना ट्रस्ट की ओर से अब विधानसभा स्तर पर दलित सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इन दलित सम्मेलनों में समाज के लोगों को केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा संचालित दलित कल्याण की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान जनचेतना ट्रस्ट की राज्य बैठक में दावा किया गया कि जिला स्तरीय सम्मेलनों के बाद दलित समाज के लोगों में अपने अधिकारों के प्रति काफी जागरूकता आई है और वे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने लगे हैं।
केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान जनचेतना ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। उनके नेतृत्व में ही राज्य के सभी जिलों में दलित सम्मेलनों का एक चरण पूरा हो चुका है। अब नये साल से राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में दलित सम्मेलन होंगे। पूंडरी और जींद में विधानसभा स्तरीय सम्मेलनों का आयोजन राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए फैसले से पहले ही किया जा चुका है। बैठक में सुझाव दिया गया कि दलित समाज के लोगों को राज्य स्तर पर एकजुट करने के लिए एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाना चाहिए। इसके लिए तारीख और जगह को लेकर सुझाव मांगे गए हैं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य स्तरीय रैली के लिए तारीख और स्थान का निर्धारण केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चर्चा के बाद जनवरी माह में कर लिया जाएगा। बैठक में इस बात पर संतोष जताया गया कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से दलित समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित छात्रवृत्ति योजना का लाभ अब उन्हें पूरी तरह से मिल रहा है। पूर्व की सरकारों में इस राशि में भारी गोलमाल कर उसे खुर्द-बुर्द किया जाता रहा है। बैठक में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान जनचेतना ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदेश कटारिया के सुझाव पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रति दलित कल्याण की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए धन्यवाद किया गया।
बैठक में हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह बडगुर्जर, हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान जनचेतना ट्रस्ट के राज्य स्दस्य डा. कपूर सिंह, प्रदेश सदस्य रवि चौधरी, चीका नगर पालिका के प्रधान व राज्य कमेटी के सदस्य रणधीर सिंह और सभी जिलों के प्रधानों ने दलित उत्थान की कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग सुझाव दिया। बैठक के अंत में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान जनचेतना ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदेश कटारिया ने कहा कि विधानसभा स्तरीय रैलियों में जहां भाजपा सरकार की दलित कल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, वहीं कांग्रेस की सरकारों में होने वाले उत्पीड़न व योजनाओं के खुर्दबुर्द होने के प्रमाण भी रखे जाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)